Advertisement

साहित्य आजतक 2019: क्यों रोमांटिक गाने ही लिखते हैं गीतकार समीर, बताई वजह

2019 साहित्य आजतक: मशहूर गीतकार समीर ने कई रोमांटिक गाने लिखे हैं. साहित्य आजतक के मंच पर गीतकार समीर ने बताया कि वे क्यों ज्यादातर रोमांटिक गाने लिखते हैं.

साहित्य आजतक: समीर साहित्य आजतक: समीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार और लेखक समीर ने कई रोमांटिक गाने लिखे हैं. उन्होंने फिल्म साजन, दिल, आशिकी, बरसात, लाडला, राजा हिंदुस्तानी, आंटी नंबर 1, दीवाना के सुपरहिट गाने लिखे. साहित्य आजतक के मंच पर गीतकार समीर ने बताया कि वे क्यों ज्यादातर रोमांटिक गाने लिखते हैं.

समीर ने कहा- हां मैंने ज्यादातर रोमांटिक गाने लिखे हैं. ये एक जज्बा है. अगर किसी दिल में मोहब्बत नहीं है तो वो दिल ही नहीं है उसे पत्थर ही मान लो. रोमांस को मैंने करीब से जिया होगा तभी मैं उन्हें लिख पाया. उन्होंने कहा- मैं कैरेक्टर को ध्यान में रखकर गाने लिखता हूं. साजन फिल्म में करेक्टर शायर था. मैंने खुद को शायर समझकर गाने लिखे. समीर की खासियत ये है कि वे आज के जमाने के हिसाब से अपने गानों में बदलाव लाते हैं.

Advertisement

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें

समीर के गाने सुनाकर गर्लफ्रेंड को पटाते थे लड़के
समीर अंजान ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा- जब सॉन्ग मेरा दिल भी कितना पागल है... रिलीज हुआ तो लड़के मुझे बोलते थे, सर हम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होते हैं तो कुछ नहीं करते. गाड़ी में बस आपका गाना चला देते हैं. इसके बाद बाकी काम खुद हो जाता था.

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

समीर के इन गानों पर हुआ था विवाद
समीर ने अपने गानों से जुड़े विवाद पर कहा, ''अनारकली डिस्को चली...गाना लिखने पर मेरे खिलाफ केस हो गया था. तब लोगों ने कहा कि इतनी बड़ी शख्सियत को आपने डिस्को में कैसे पहुंचा दिया. लेकिन मुझे मुन्नी बदनाम हुई जैसा कोई गाना लिखने के लिए कहा गया था तो क्या करता, ऐसे बोल लिखना मेरी मजबूरी थी.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement