Advertisement

साहित्य आजतक: शाहिद को पंकज कपूर ने क्या सीख दी? मौसम के फ्लॉप होने पर कही ये बात

2019 साहित्य आजतक: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पकंज कपूर से पूछा गया कि उन्होंने अपने बेटे शाहिद कपूर को क्या सीख दी है? इसका पंकज कपूर ने क्या जवाब दिया चलिए जानते हैं.

साहित्य आजतक: पंकज कपूर साहित्य आजतक: पंकज कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज कपूर ने साहित्य आजतक 2019 प्रोग्राम में लल्लनटॉप अड्डा के मंच पर शिरकत की. यहां पकंज कपूर से पूछा गया कि उन्होंने अपने बेटे शाहिद कपूर को क्या सीख दी है? इसका पंकज कपूर ने क्या जवाब दिया चलिए जानते हैं.


सिनेमा से इतर शाहिद कपूर को क्या सीख दी?
पंकज कपूर ने कहा- ''मुझे लगता है ये सवाल शाहिद कपूर या मेरे दूसरे बच्चों से पूछा जाना चाहिए. क्योंकि मैं कैसे बता सकता हूं कि उन्होंने मुझसे क्या हासिल किया है. सिवाय इसके कि उन्होंने भी इसी फील्ड में आने का फैसला किया. मेरे लिए यह कह पाना कि मेरे बच्चे मुझसे क्या प्रेरणा लेते हैं ये कहना मुश्किल होगा. रोजमर्रा की जिंदगी में तो मैं उन्हें काफी कुछ बताता रहता हूं.''

Advertisement

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें 


फिल्म मौसम के फ्लॉप होने पर पंकज ने कही ये बात
पंकज कपूर ने कहा- ''बहुत कुछ सीखने को मिला. बस यही ख्याल आता है कि मैंने अपनी जिंदगी के 4 साल उस फिल्म को दे दिए. शायद खुद के साथ और अपने अंदर के अभिनेता के साथ थोड़ी ज्यादती कर दी. लेकिन मुझे किसी बात का पछतावा नहीं है. मैं आज भी जब अपनी फिल्म देखता हूं तो मुझे पसंद आती है. हां उसमें कुछ खामियां जरूर थीं.''

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
''मैं सोचता हूं अगर गलती को सुधार लेता तो चीजें थोड़ी बेहतर हो सकती थी. जिंदगी कैसे किस तरह से आपके पास आती है ये आप तय नहीं कर पाते. आप बस कोशिश कर सकते हैं. मौसम की कहानी को अगर थोड़ा बदलाव के साथ बनाया जाता तो फिल्म लोगों तक आसानी से पहुंच जाती.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement