Advertisement

बिग बॉस के बाद बढ़ गए मेरे फैंस, कौन कहता है मेरी छवि खराब हुई: अनूप जलोटा

अनूप जलोटा ने बिग बॉस पर बेहद बेबाकी से बात की और बताया कि किस तरह से बिग बॉस उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ. इसके अलावा उन्होंने महान सिंगर किशोर कुमार से जुड़ा हुआ पुराना किस्सा भी शेयर किया.

साहित्य आजतक 2019- अनूप जलोटा साहित्य आजतक 2019- अनूप जलोटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

साहित्य आजतक 2019 के तीसरे दिन की शुरुआत भजन सम्राट के नाम से मशहूर अनूप जलोटा की प्रस्तुति से हुई. अनूप जलोटा ने सत्र 'ऐसी लागी लगन' में शिरकत की और अपनी सुरीली आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. अनूप जलोटा ने भजन गाने के साथ-साथ पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने बिग बॉस पर बेहद बेबाकी से बात की और बताया कि किस तरह से बिग बॉस उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ. इसके अलावा उन्होंने महान सिंगर किशोर कुमार से जुड़ा हुआ पुराना किस्सा भी शेयर किया.

अनूप जलोटा से पूछा गया कि क्या बिगबॉस जाने के बाद उनकी छवि खराब हो गई है और वे उसे सुधारने में लगे हुए हैं. अनूप ने तुरंत ही इसका जवाब देते हुए कहा कि मुझे तो नहीं लगता कि ऐसा कुछ हुआ है. कौन कहता है कि मेरी छवि खराब हुई है. उलटा मेरे प्रशंसक और बढ़ गए हैं.  बिगबॉस में जाने के बाद से मेरे फैन्स तीन गुना बढ़ गए हैं. अनूप ने कहा कि बिग बॉस में जा कर मुझे बहुत फायदा हुआ. मेरी फिटनेस सही हो गई और मुझे रियाज का अच्छा वक्त मिला. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस और अपनी अपकमिंग फिल्म से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए.

Advertisement


साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें


किशोर कुमार से जुड़ा किस्सा सुनाया

अनूप ने कहा कि- एक फिल्म में मैं संगीत दे रहा था और मैं किशोर कुमार के पास गया कि मेरा एक गाना गा दीजिए.  किशोर ने कहा कि मैं नहीं गाऊंगा तुम कुछ क्लासिकल बना दोगे. अनूप ने कहा कि नहीं बनाऊंगा. किशोर गाने के लिए तैयार हो गए और कहा कि मैं तुमसे पैसे नहीं लूंगा क्योंकि तुम भजन गाते हो. अनूप ने आगे कहा कि अब पैसा लिया कि नहीं लिया ये तो आगे की बात है मगर कहा जरूर था.

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें

जब अनूप का गाना सुन झूमने लगे थे राजेश खन्ना

किशोर दा के बहुत बड़े फैन हैं. एक मौके पर अनूप जलोटा किशोर दा के गाने गा रहे थे. इस मौके पर राजेश खन्ना भी वहां पर थे. अनूप के मुंह से किशोर दा के गाने सुनकर राजेश खन्ना बेहद खुश हुए और वे झूमने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement