लंबी कहानियां या किस्से सुनाने को उर्दू में दास्तानगोई कहा जाता है. अलिफ लैला, हातिमताई जैसी मशहूर दास्तानों को लोग दिलचस्पी से सुनते हैं. साहित्य आज तक के महामंच पर मशहूर दास्तानगो दारेन शाहिदी और पूनम गिरधानी ने दिलचस्प दास्तानें बयां कीं.