कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने साहित्य आज तक, 2017 के मंच से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के साथ-साथ केजरीवाल पर भी निशाना साधा. हालांकि विश्वास ने कविता के बीच डिस्क्लेमर भी दिया कि वे सब के बारे में कह रहे हैं, किसी एक पर उनकी कविता नहीं है.