साहित्य आजतक के पांचवे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मशहूर कवि कुमार विश्वास, मनोज मुंतशिर, मदन मोहन समर, डॉ सरिता शर्मा, तेज नारायण शर्मा और डॉ निर्मल दर्शन ने अपनी कविताओं से महफिल में समां बांधा. इस सत्र का संचालन कुमार विश्वास ने किया. उन्होंने साहित्य आजतक, 2017 के मंच से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर निशाना साधा. विश्वास ने अपनी कविता के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं पर हमला किया. विश्वास ने कविता शुरू करने से पहले डिस्क्लेमर भी दिया कि वे सब के बारे में कह रहे हैं, किसी एक पर नहीं है. वे सब हिन्दुस्तान की राजधानी में बैठे हैं. इसे सुनने में दिल और दिमाग भी लगाना.