साहित्य आज तक के सत्र 'बुरा ना मानो गाली है' में लेखक एवं निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी से गालियों पर बात की गई. पूरी दुनिया की भाषाई संस्कृति की अभिव्यक्ति में गालियों की अपनी जगह होती है. चंद्र प्रकाश ने बताया कि गालियां क्रोध, अपमान और कभी-कभी प्रेम की अभिव्यक्ति हैं. गालियों का क्या मनोविज्ञान है, क्या धर्मशास्त्र है, जानने के लिए देखें ये वीडियो.