साहित्य आजतक के तीसरे सत्र में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे. शत्रुघ्न ने खुलासा किया कि उन्होंने आज तक दीवार और शोले नहीं देखी. इसके अलावा शत्रुघ्न ने ये भी बताया कि वह लाल कृष्ण आडवाणी के कहने पर राजनीति में आए थे लेकिन वो शत्रुघ्न के लिए प्रचार करने एक भी सभा में नहीं पहुंचे. इस बात से शत्रुघ्न को अफसोस हुआ. देखें- शत्रुघ्न ने इस पर क्या कहा.