Sahitya Aaj Tak 2022: दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 'साहित्य आजतक 2022' के तीसरे दिन अनुवादक व लेखक मनीषा तनेजा और आशुतोष गर्ग शामिल हुए. 'आओ अनुवाद पढ़ें' सेशन में अनुवाद की जरुरत और साहित्य में इसकी भूमिका पर खुलकर बात की. साथ ही अनुवाद में करियर पर भी चर्चा की. देखें.