साहित्य आजतक के मंच पर पहले दिन बाबा बालकनाथ ने शिरकत की. उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लेकर रामराज्य तक पर बात की. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को भी उनके सवालों और दावों पर जवाब दिया और कहा उन्हें ज्यादा नहीं बोलना चाहिए. राम मंदिर निर्माण से लेकर मौजूदा राजनीति तक... देखें क्या बोले बाबा बालकनाथ.
Baba Balaknath participated on the first day on the stage of 'Sahitya Aaj Tak'. He spoke about the Pran Pratishtha program of Ram temple and Ramrajya. He also blatantly on Asaduddin Owaisi's questions and claims and said that he should not speak too much. Watch this video.