लेखक, पटकथा एवं संवाद लेखक दिव्य प्रकाश दुबे ने अपने स्टैंड-अप शो में अपने पिता की एक मजेदार कहानी सुनाई, जिसमें उनके पिता को क्लास सेकंड की टीचर मीना पाठक से प्यार हो गया था. पेरेंट्स टीचर मीटिंग के बहाने वे स्कूल जाते और मीना मैडम से मिलते, जिससे दिव्य की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया गया. हालांकि दिव्य क्लास में फर्स्ट आ गए, लेकिन मीना मैडम की शादी हो गई और पिताजी का एजुकेशन सिस्टम से विश्वास उठ गया. कहानी में पिताजी की डांट, मम्मी का प्यार, दोस्तों का साथ और पकौड़ों का स्वाद भी है.