Sahitya Aaj Tak Lucknow में 'जन के राम' सेशन के दौरान लेखक हृदय नारायण दीक्षित भगवान राम पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि राम कौन हैं और भारत में उन पर प्रश्न क्यों उठते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जब प्रकृति ज्ञान-विज्ञान, कला या किसी भी क्षेत्र में जब अपना सर्वोत्तम प्रकट करती है तो वह व्यक्ति राम हो जाता है. देखें वीडियो.
Writer Hriday Narayan Dixit discussed Lord Ram during the 'Jan Ke Ram' session at Sahitya Aaj Tak Lucknow. He told who is Ram and why questions grow on him in India. He said that when nature reveals its best in knowledge-science, art or any field, then that person becomes Ram. Watch the video.