आज तक साहित्य द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में स्वयं श्रीवास्तव, अभिसार गीता शुक्ल, मन्नू वैशाली और मनिका दुबे ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया. अभिसार गीता शुक्ल ने लखनऊ और दिल्ली पर आधारित शेर सुनाए, जबकि मन्नू वैशाली ने होली पर आधारित छंद प्रस्तुत किए. मनिका दुबे ने हिंदी और उर्दू के शब्दों को मिलाकर अपनी कविताएँ सुनाईं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे, जिन्होंने कवियों की प्रस्तुतियों पर जमकर तालियां बजाईं. साहित्य आज तक के मंच पर छोटी सी बाल प्रतिभा आहुति शुक्ला ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया.