मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने हिंदू राष्ट्र पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है और सदैव रहेगा. मुंतशिर ने कुरीतियों पर भी बात की और कहा कि ये सनातन धर्म का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने जातिवाद और सती प्रथा जैसी कुरीतियों के इतिहास पर प्रकाश डाला. मुंतशिर ने नए भारत में विकास और समानता पर जोर दिया और कहा कि आज कोई बंटवारा नहीं है. उन्होंने संत रैदास का उदाहरण देते हुए धर्म परिवर्तन का विरोध किया.