साहित्य आजतक 2017 के मंच पर बोलते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि जोधा-अकबर फिल्म बनी सिर्फ मनोरंजन के लिए जबकि अकबर की जोधा नाम की कोई पत्नी ही नहीं थी. फिल्में हैं उन्हें उसी तरह से देखना चाहिए और अगर आप इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं तो फिर इसे अच्छी तरह पढि़ए. प्रख्यात गीतकार और शायर जावेद अख्तर पद्मावती की कहानी को ऐतिहासिक नहीं मानते. उन्होंने कहा कि पद्मावती की कहानी उतनी ही नकली है जितनी कि सलीम की अनारकली. इसका इतिहास में कहीं भी उल्लेख नहीं है.