'साहित्य आजतक' के दूसरे दिन सीधी बात मंच पर सत्र 'कौन लिखता है, कौन बिकता है' का आयोजन किया गया. इस सत्र में नए प्रकाशक से लेकर पीढ़ियों से इस पेशे में जुटे सफल पब्लिशर मौजूद रहे. यहां हिंद युग्म के प्रकाशक शैलेष भारतवासी और वाणी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी के साथ छपे हुए शब्दों के गणित पर विस्तार से चर्चा की गई.