अपनी आवाज से लोगों के मन को मोह लेने वाले गायक जावेद अली ने शुक्रवार को साहित्य आजतक 2018 के मंच पर अपनी सुरों का जादू बिखेरा. इस दौरान उन्होंने कई सूफी संगीत सुनाए. जावेद ने 'कहने को जश्न-ए-बहारां', 'अर्जियां', 'कुंग फाया कुंग', 'मौला अली मौला' और 'तू ही हकीकत' जैसे गानों से संगीत प्रेमियों के दिल में एक खास जगह बनाई है. साहित्य आजतक के मंच पर उन्होंने अर्जियां गाना गाया, जिससे दरबार हॉल में मौजूद दर्शक झूम उठे.