'साहित्य आजतक' के दूसरे दिन पद्मश्री मालती जोशी ने 'कथा विरासत' पर चर्चा की. लगभग 60 किताबें लिख चुकीं मालती जोशी ने इस सत्र में कहा कि कहानी हमेशा जिंदा रहती है लेकिन अब दादी-नानी विलुप्त हो गए हैं. आप कितना भी कहिए अब लोग फेसबुक-मोबाइल नहीं छोड़ सकते हैं, हमें उनके हिसाब से ढलना पड़ेगा.
To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com On the second day of Sahitya Aajatak 2018, Padmashri Malti Joshi discussed on Katha Virasat. She has been Written about 60 books. During the session, She said, story is always alive, but now Dadi Nani has become extinct.