साहित्य आजतक 2018 के चौथे अहम सत्र 'क्या खो गई हैं किताबें इंटरनेट के दौर में' में साहित्य में दिलचस्पी रखने वाली गार्गी कॉलेज से वर्णिका मिश्रा, जीसस एंड मेरी कॉलेज से दिव्यांशी भारद्वाज, हंसराज कॉलेज से प्रशांत चौधरी, हिंदू कॉलेज से उत्कर्ष शर्मा और इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन से श्रावस्ती हलदर ने हिस्सा लिया. इस सत्र का संचालन सईद अंसारी ने किया.