साहित्य आजतक 2018 के मंच पर लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने लोकगीतों से समां बांध दिया. पद्मश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी ने भगवान राम के भजन 'राम अवध घर आएं' से शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई गाने गाए. आखिर में उन्होंने दिल मेरा मुफ्त का, 'हमें तुमसे प्यार कितना' जैसे कई फिल्मी भी गाने गाए.