बॉलीवुड की फेमस अदाकारा, लेखिका और कवयित्री दीप्ति नवल ने साहित्य आजतक 2022 में शिरकत की. दीप्ती ने अपनी लेटेस्ट किताब 'अ कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड' पर चर्चा की और उसके कुछ अंश भी सुनाए. उन्होंने बताया कि वो ये किताब 20 सालों से लिख रही थीं, जो कोरोना काल में पूरी हुई.