बॉलीवुड की फेमस अदाकारा, लेखिका और कवयित्री दीप्ति नवल ने साहित्य आजतक 2022 में शिरकत की. दीप्ती ने किताबों, फिल्मों, गानों, यादों और साहित्य पर खुली चर्चा की. अपने दौर की अभिनेत्रियों के बारे में उन्होंने कहा कि उस समय जलन की भावना नहीं होती थी और स्मिता पाटिल और शबाना आजमी उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस थीं.