'साहित्य आजतक 2022' शुक्रवार से शुरू हो चुका है. इस महाकुंभ के दूसरे दिन 'कुर्सी और कविता' सेशन में कई सरकारी अधिकारियों ने भी शिकरत की. सरकारें तो हर पांच या दस साल में बदल जाया करती हैं लेकिन कहते हैं न कि देश तो अधिकारी ही चलाते हैं. इस सेशन में नीतीश्वर कुमार-आईएएस, कवि, डॉ हरि ओम- आईएएस, लेखक, संगीतकार, तेजिंदर सिंह लूथरा- आईपीएस, कवि और आलोक यादव- कवि, सरकारी अफसर अपनी कविताएं सुनाकर समां बांधा. देखें ये वीडियो.
On the second day of 'Sahitya Aaj Tak 2022', government officials who are renowned poets participated in th e 'Kursi Aur Kavita' session on the second day. Session was graced by Nitishwar Kumar-IAS, poet, Dr. Hari Om- IAS, writer, musician, Tejinder Singh Luthra- IPS, poet and Alok Yadav- poet.