आज से शब्दों और सुरों के महाकुंभ साहित्य आजतक की शुरुआत हो चुकी है. शुरुआत हुई राजस्थानी लोक गायक कुतले खान के रंगारंग और जादुई स्टेज प्रोग्राम के साथ. कुतले खान और उनकी टीम ने कई गानों के साथ ऐसा समां बांध दिया कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर उन्हें देखते रहे. देखें वीडियो.