आजतक के महाकुंभ "साहित्य आजतक" का आज तीसरा और आखिरी दिन है. दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम में कई मंच हैं, जहां साहित्य पर चर्चा भी हुई और संगीत के सुर भी महके. साहित्य के इस मंच पर 'नई वाली बात' सेशन में जाने-माने लेखकों और अनुवादकों ने शिरकत की. लेखक प्रत्यक्षा सिन्हा, विजय श्री तनवीर और प्रभात रंजन कार्यक्रम का हिस्सा बने. उनसे आजतक की पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने बातचीत की. देखें.
The Mahakumbh of literature and music fest "Sahitya Aajtak" concluding day witnessed a session 'Nai Wali Baat' where renowned authors like Pratyaksha Sinha, Vijay Tanveer and Prabhat Ranjan participated. Watch this video.