Sahitya Aajtak 2023 Delhi: राजधानी दिल्ली में सुर और अल्फाजों के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' का आयोजन किया गया है. कई जाने-माने लेखक, साहित्यकार और कलाकार हिस्सा हैं. जहां हो रही कविता, शेर-ओ-शायरी, विश्लेषण, विचार, मंथन, परिचर्चा, संगीत, लाइव परफॉर्मेंस ने साहित्य प्रेमियों को अपनी ओर खासा आकर्षित किया है. ड्रोन कैमरे की नजर से देखें साहित्य आजतक 2023 के कुछ खास रंग.