राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. 'मिथक और विज्ञान' सत्र में प्रसिद्ध उर्दू कवि और वैज्ञानिक गौहर रजा ने शिरकत की. इस वीडियो में, गौहर ने अपनी किताब 'मृतकों से विज्ञान तक' के आधार पर इंसान के अस्तित्व, धर्म और विज्ञान के बीच सम्बन्ध की चर्चा की.