उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साहित्य आजतक के मंच पर सामाजिक नृविज्ञान के प्रोफेसर नदीम हसनैन ने शिरकत की. 'खुदा की कसम लखनऊ ने लूट लिया' कार्यक्रम में प्रोफेसर नदीम हसनैन ने लखनऊ के मिजाज को शायराना अंदाज में बयान किया. देखें उन्होंने क्या कुछ कहा.