आज तक के मंच पर राजीव खंडेलवाल और आदित्य धर ने अपनी नई वेब सीरीज 'दी सीक्रेट ऑफ़ देशीले दास', 'सीक्रेट ऑफ सिंहासन' और 'सीक्रेट्स ऑफ़ सिलेदार' के बारे में बात की. यह सीरीज छत्रपति शिवाजी महाराज के खजाने, सिंहासन और इतिहास पर आधारित है. राजीव खंडेलवाल ने बताया कि उन्होंने इन रोल्स को तुरंत स्वीकार कर लिया क्योंकि यह अनोखे और चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट्स थे.