साहित्य आजतक के दूसरे दिन 'संगीत में साहित्य' विषय पर चर्चा के लिए लेखिका सुनीता बुद्दिराजा और लेखक यतींद्र मिश्र ने शिरकत की. इस सत्र के दौरान सुनीता ने कहा कि संगीतकार संगीतकार होता है. वह हिंदू या मुसलमान नहीं होता. विस्मिल्ला खान विदेशों से आकर गंगा के पानी में शहनाई शुद्द करते थे. खान साहब कहते थे कि सुर महाराज सबके हैं और किसी के नहीं हैं.