साहित्य का महाकुंभ साहित्य आज तक 2022, 18 नवंबर से शुरू हो गया है. इसके मंच पर 19 नवंबर शनिवार को 'पुरवइया रंग' नाम के सेशन में सांसद एवं एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी ने भी शिरकत की. मनोज तिवारी ने यहां अपने गानों से समां बांधा और पुरवइया रंग में दर्शकों को रंग दिया. देखें वीडियो.