Advertisement

हिंदी के साहित्यकार नामवर सिंह को ब्रेन हेमरेज, एम्स में भर्ती

हिंदी साहित्य के ख्यात आलोचक  नामवर सिंह को ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हालांक‍ि, इलाज के बाद अब उनकी तबीयत बेहतर बताई जा रही है.

नामवर सिंह नामवर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

हिंदी साहित्य के ख्यात आलोचक  नामवर सिंह को ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें दिल्‍ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वे अपने रूम में गिर गए थे, जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया.

नामवर सिंह को ब्रेन हैमरेज होने के बाद गंभीर हालत में हॉस्प‍िटल ले भर्ती कराया गया. हालांकि हालिया जानकारी के अनुसार, उनकी हालत में काफी सुधार है. वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब नामवर सिंह बातचीत कर पा रहे हैं.

Advertisement
बता दें कि नामवर सिंह हिंदी के प्रतिष्ठित समालोचक हैं. उनका जन्म 28 जुलाई 1927 को जीयनपुर (अब चंदौली), वाराणसी में हुआ है. उन्हें साहित्य अकादमी सम्मान से भी नवाजा गया है. देश के कई प्रतिष्ठ‍ित विश्वव‍िद्यालयों में भी उन्होंने पढ़ाया है. उनकी छायावाद, नामवर सिंह और समीक्षा, आलोचना और विचारधारा जैसी किताबें चर्चित हैं.

उन्होंने साहित्य में काशी विश्वविद्यालय से एमए और पीएचडी किया. इसके बाद कई साल तक प्रोफेसर के तौर पर सेवा देते रहे हैं. वे आलोचना और साक्षात्कार विधा में पारंगत माने जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement