
साहित्य के सबसे बड़े महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2019' में दूसरे दिन 'गीत गाता हूं मैं' विषय पर आयोजित गोष्ठी में कवियों ने अपने गीतों से समा बांधा. इस दौरान पत्रकार और कवि पंकज शर्मा की किताब 'मुझसे मिलने आओगी क्या' का विमोचन भी किया गया.
साहित्य आजतक की पूरी कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें...
इस गोष्ठी में पंकज शर्मा के अलावा कवि कविता किरण, कवि चेतन आनंद और कवि अंकुर मिश्रा भी शामिल हुए, जिन्होंने अपने गीतों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया. कार्यक्रम में अंकुर मिश्रा ने राजनीतिक हलचलों को ध्यान रखते हुए कविता पाठ किया तो वहीं पंकज शर्मा ने प्यार पर 'ओ साथी संग न तुम जो होते...' गीत गाया.
साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें...
इसके अलावा पंकज शर्मा ने 'फिरता है आवारा सा वो गलियां ताका करता है...' गीत गाकर एक ऐसे इंसान की छवि मन में बनाने की कोशिश की, जो अकेला गलियों में इधर-उधर घूमता रहता है और आम जनता उसे पागल समझती है. वहीं चेतन आनंद ने भी अपने गीत और गजल की प्रस्तुति दी. चेतन आनंद ने 'मैंने देखो आज नए अंदाज के पंछी छोड़े हैं, खामोशी के व्योम में कुछ आवाज के पंछी छोड़े हैं...' जैसी पंक्तियों से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.
साहित्य आजतक 2019 में शामिल ले रहे अतिथियों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें....
इसके अलावा कविता किरण ने प्यार-मोहब्बत पर शायरी पढ़ी और गीत गाए. युवाओं के प्यार को ध्यान में रखते हुए कविता किरण ने पंक्तियां कहीं- 'न तुझको ही मोहब्बत थी, न मुझको ही मोहब्बत थी... तेरी अपनी जरूरत थी, मेरी अपनी जरूरत थी...' वहीं कविता किरण ने 'मेरी यादों से पल पर भी नहीं आराम लेता है, सुना है नींद में अक्सर वो मेरा नाम लेता है....', 'तुम मेरी गांव की दोपहर देखना...' जैसे गीतों से खूब वाहवाही लूटी.
साहित्य आजतक 2019 के कार्यक्रम इस प्रकार हैं--
2 नवंबर- दूसरे दिन का कार्यक्रम
11.00-11.45
भोजपुरी स्टार रवि किशन और मनोज तिवारी के भोजपुरियां संगीत से होगी शुरुआत.
11.45-12.30
एक्टर और अभिनेता आशुतोष राणा अपनी कविताओं से युवाओं में जोश भरेंगे.
12.30-13.15
सब बढ़िया है सत्र में गीतकार वरुण ग्रोवर बांधेंगे समा.
13.15-02.00
अभिनेता और कवि शैलेश लोढ़ा अपनी राय साझा करेंगे.
02.00-02.45
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है सत्र में गीतकार समीर अपने गीतों से युवाओं को क्रेजी करेंगे.
02.45-03.30
गीतकार मालिनी अवस्थी की लोक गायिकी.
03.30-04.15
लेखर और गीतकार प्रसून जोशी मंच पर होंगे.
04.15-05.00
साहित्य के यंगिस्तान सत्र में लेखक सत्य व्यास और दिव्य प्रकाश दुबे शिरकत करेंगे.
05.00-06.00
इरशाद कामिल की बैंड परफॉर्मेंस.
06.00-08.00
सौरभ शुक्ला का चर्चित नाटक 'बर्फ' और नाटक 'अकबर द ग्रेट नहीं रहे' रंग मंच की खास प्रस्तुति.
08.00-09.00
रुहानी सिस्टर्स की कव्वाली.
3 नवंबर- तीसरे दिन का कार्यक्रम
11.00-12.00
ऐसी लागी लगन फेम अनूप जलोटा अपनी धुन छेड़ेंगे.
12.00-12.45
कवि अशोक वाजपेयी, लेखक और पत्रकार राहुल देव, लेखर पुष्पेश पंत मंच पर होंगे.
12.45-01.30
कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर अपना गायन पेश करेंगे.
01.30-02.30
सिंगर पंकज उधास अपने गानों से समा बांधेंगे.
02.30-03.30
यह देश है वीर जवानों का सत्र में कवि हरिओम पवार, राहुल अवस्थी, विनीत चौहान अपने देशभक्ति कविताएं प्रस्तुत करेंगे.
03.30-04.15
लेखक और फिल्मकार इम्तियाज अली अपने अनुभव साझा करेंगे.
04.15-05.00
गीतकार हंस राज हंस अपना सूफियाना कलाम पेश करेंगे.
05.00-05.30
गीतकार स्वानंद किरकिरे महफिल जमाएंगे.
05.30-06.00
गीतकार और संगीतकार विद्या शाह और लेखर यतींद्र मिश्र मंच पर अपने अनुभव साझा करेंगे.
06.00-08.00
मुशायरा में शायर वसीम बरेलवी, राहत इंदौरी, नवाज देवबंदी, अभिषेक शुक्ला, एस आर जीशान नियाजी, कुंवर रंजीत चौहान शिरकत करेंगे.
08.00-09.00
सिंगर शुभा मुद्गल का गायन