Advertisement

नेपाली एवं राजस्थानी भाषा के साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2020 घोषित

प्रख्यात नेपाली लेखक शंकर देव ढकाल की कृति किरायको कोख के लिए और प्रख्यात राजस्थानी लेखक भंवरसिंह सामौर को उनकी कृति संस्कृति री सनातन दीठ के लिए पुरस्कृत किया गया है.

नेपाली एवं राजस्थानी में साहित्य अकादेमी 2020 से पुरस्कृत कृतियां नेपाली एवं राजस्थानी में साहित्य अकादेमी 2020 से पुरस्कृत कृतियां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष डॉ चद्रशेखर कंबार ने नेपाली एवं राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2020 को अपनी स्वीकृति प्रदान की है. प्रख्यात नेपाली लेखक शंकर देव ढकाल की कृति किरायको कोख के लिए और प्रख्यात राजस्थानी लेखक भंवरसिंह सामौर को उनकी कृति संस्कृति री सनातन दीठ के लिए पुरस्कृत किया गया है.

अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव के मुताबिक, पुस्तकों का चयन निर्धारित नियमों और प्रक्रिया के अनुसार त्रिसदस्यीय जूरी द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर किया गया है. नेपाली के लिए जूरी के सदस्य थे- युवराज काफले, डॉ शांति छेत्री, प्रेम प्रधान और राजस्थानी भाषा के लिए जूरी सदस्य थे- हरीश वी शर्मा, डॉ देव कोठारी, डॉ पीसी आचार्य.

Advertisement

ज्ञात हो कि इन भाषाओं के पुरस्कार पिछले वर्ष घोषित नहीं किए जा सके थे. यह पुरस्कार उक्त वर्ष से तत्काल पहले के वर्ष के पूर्ववर्ती पांच वर्षों यानी कि 1 जनवरी, 2014 से 31 दिसंबर, 2018 के मध्य प्रकाशित पुस्तकों पर विचार करते हुए प्रदान किया गया है.

साहित्य अकादेमी ने कल ही ओड़िआ लेखिका तथा कवयित्री यशोधारा मिश्र की कृति समुद्रकूल घर और मलयाळम् के नाटककार, उपन्यासकार तथा कवि ओमचेरी एनएन पिल्लई की कृति आकस्मिकम् ओरम्मक्कुरिप्पुकल को 2020 के लिए साहित्य अकादेमी पुरस्कार की स्वीकृति प्रदान की थी.

पुरस्कार विजेताओं को साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में पुरस्कार के रूप में एक उत्कीर्ण ताम्रफलक तथा 1,00,000/- रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement