‘मिस काउ: ए लव स्टोरी’ एक ऐसी किताब है जिसे पढ़ते हुए देश के बिगड़ते माहौल के बारे में नए सिरे से सोचा जा सकता है. किताब के लेखक सुधीश पचौरी हैं और इसका प्रकाशन वाणी पेपरबैक्स से हुआ है. किताब में लेखक ने व्यंग के माध्यम से कई गंभीर मुद्दों पर अपनी बात रखी है. किताब में उठाए गए मुद्दे तो गंभीर हैं लेकिन माध्यम गंभीर नहीं है. व्यंग की यही तो खासियत है. किताब के कवर पर इसके बारे में लिखा गया है, 'यह एक छोटी-सी ‘लव स्टोरी’ भी है जो बहुत-सी ‘हेट स्टोरीज़’ के बरअक्स जन्म लेती है.' किताब के बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.