'दि ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ़ मनमोहन सिंह' नाम की किताब से बोतल में बंद राजनीति का जिन्न फिर निकल रहा है. आजकल इसकी ही चर्चा है. चर्चा मुंबई के सिनेमा गलियारे से दिल्ली तक पहुंच चुकी है. लोगों की ताजा दिलचस्पी की वजह इस पर बन रही एक फिल्म है. किताब संजय बारू ने लिखी थी. आइए वीडियो में जानते हैं किताब को लेकर क्या और क्यों विवाद हो रहा है.
The Anupam Kher and Akshaye Khanna starrer The Accidental Prime Minister has been at the centre of controversy since its trailer has been released.