साहित्य आजतक के सत्र ‘बापू के नाम’ में गायिका विद्या शाह ने वो गाने आए तो कहीं न कहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े हुए हैं. सत्र की शुरुआत गायिका विद्या शाह ने नरसी मेहता के भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए... को गाकर की. बाद में उन्होंने गाधी की दांडी यात्रा के दौरान गाया कबीरदास का पद शूरवीर किसको कहते हैं... गाया और इसके बाद गायिका विद्या शाह ने चरखा से जुड़ा गीत- चरखा चला चला कर लेंगे स्वराज... को अपनी आवाज दी. वीडियो देखें.