साहित्य आजतक 2019 में रविवार को कवयित्री और अभिनेत्री सैनी राज ने शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत सैनी राज ने अपनी कविता ‘फिर कब आओगे’ को कहकर की. इसके बाद सैनी राज ने ‘फिर चली कहानी’ शीर्षक से कविता सुनाई. अंत में सैनी राज ने ‘सही और गलत’ कविता सुनाई. सैनी राज की कविताएं सुनकर दर्शक हंसते-मुस्कराहते और ताली बजाते हुए नजर आए. वीडियो देखें.