साहित्य के सबसे बड़े महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2019' के दूसरे दिन 'हल्ला बोल' मंच पर 'साहित्य का यंगिस्तान' सेशन में तीन युवा लेखकों विजयश्री तनवीर, दिव्य प्रकाश दुबे और सत्य व्यास ने शिरकत की. इस सेशन का संचालन आजतक के एग्जिक्यूटिव एडिटर सईद अंसारी ने किया. इस चर्चा के दौरान तीनों मेहमानों ने अपनी बातें बेबाकी से रखीं. चर्चा की शुरुआत करते हुए सईद ने कहा कि हमारे तीनों मेहमानों से सवाल बस यही है कि क्या जो हमारा आज का युवा है इसे अलग साहित्य चाहिए.