'साहित्य आजतक 2019' के सत्र 'संगीत में रागगीरी' में पत्रकार और लेखक गिरिजेश कुमार ने मन्ना डे का गाया हुआ 'हटो काहे को झूठी बनाओ बतियां...' गया. कार्यक्रम में शामिल पत्रकार और लेखक शिवेंद्र कुमार सिंह भी शामिल रहे. जिन्होंने बताया कि ये गाना भैरवी राग में गाया गया है. इसके अलावा गिरिजेश ने केदार और झिंझोटी राग का भी फिल्मी गाना गाया. पत्रकार और लेखक गिरिजेश कुमार ने फिल्मी गानों में शास्त्रीय संगीत की बारिकियों को समझाया. गिरिजेश कुमार ने फिल्मी गानों में इस्तेमाल रागों के बारे में बताया. बता दें कि गिरिजेश कुमार और शिवेंद्र कुमार सिंह दोनों ने मिलकर 'रागगीरी' नाम की एक किताब भी लिखी है. वीडियो देखें.