साहित्य, कला, संगीत और संस्कृति के सबसे बड़े मंच साहित्य आजतक के सत्र- ‘सब बढ़िया है’ में वरुण ग्रोवर ने शनिवार को शिरकत की. वरुण ग्रोवर जाने माने स्टैंड अप कॉमेडियन, पटकथा लेखक और गीतकार हैं. साहित्य आजतक के मंच पर वरुण ग्रोवर ने बेरोजगारी, वर्तमान राजनीतिक माहौल, युवाओं की सोच और बनारस के हाल पर बातचीत की. इसके अलावा मुंबई में अनुराग कश्यप से मुलाकात और गैंग्स ऑफ वासेपुर के गीत लिखने के अनुभव साझा किए. इस बातचीत के दौरान पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने एक शब्द पर बोलने के लिए कहा, और वरुण ग्रोवर ने हर शब्द पर बेबाकी से अपनी राय जाहिर की. वीडियो देखें.