Advertisement

Kuno में क्वारंटीन बाड़े बनकर हुए तैयार, फरवरी के अंतिम हफ्ते में द. अफ्रीका से आएंगे 12 चीते!

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीतों को क्वॉरंटीन करने के लिए 10 बाड़े भी तैयार कर लिए गए हैं. इन्हीं में आने वाले सभी 12 चीतों को शुरुआत में रखा जाएगा. खास बात यह है कि इनके लिए 8 नए बाड़े बनाए गए हैं, जबकि चार पुराने बाड़ों को सुधारकर दो नए बाड़े बनाए गए हैं.

पार्क में चीतों को क्वारंटीन करने बाड़े बनकर हुए तैयार. पार्क में चीतों को क्वारंटीन करने बाड़े बनकर हुए तैयार.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

Kuno National Park: चीता प्रोजेक्ट के तहत चार माह पहले नामीबिया से लाए गए 8 चीतों के बाद अब फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में साउथ अफ्रीका से भी 12 चीते लाए जा रहे हैं. इसके लिए बीती 26 जनवरी को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच समझौता भी हो गया है. यही वजह है कि देश की धरती पर बने चीतों के इकलौते घर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए पार्क प्रबंधन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. 

Advertisement

पिछले साल सितंबर माह में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों (5 मादा  और 3 नर) का नया बसेरा बना श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क एक बार फिर साउथ अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के स्वागत को तैयार हो गया है. यहां 12 नए मेहमान चीतों को बसाने की तैयारियां यूं तो बीते कई महीनों से चल रही थीं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में एमओयू की फाइल समझौता हस्ताक्षर के लिए वहां के राष्ट्रपति के पास लंबित थी. अब 26 जनवरी को एमओयू साइन होने के बाद कूनो में अफ्रीकन चीतों का दूसरा जत्था आने का रास्ता साफ होने के बाद तो कूनो प्रबंधन ने 12 चीतों को नये घर में रखने की सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बस अब इंतजार है, चीते लाए जाने की तारीख का. 

12 नए चीतों को क्वारंटीन करने के लिए तैयार बाड़े.

कूनो नेशनल पार्क में चीतों के आवास और भोजन पानी के प्रबंध किए गए हैं. वहीं, चीतों को क्वॉरंटीन करने के लिए 10 बाड़े भी तैयार कर लिए गए हैं. इन्हीं में आने वाले सभी 12 चीतों को शुरुआत में रखा जाएगा. खास बात यह है कि इनके लिए 8 नए बाड़े बनाए गए हैं, जबकि चार पुराने बाड़ों को सुधारकर दो नए बाड़े बनाए गए हैं. 

Advertisement

चीतों के लिए बने 5 वर्ग किमी क्षेत्र के बाड़े के चारों ओर करीब आठ फीट ऊंची चारदीवारी और ऊपरी हिस्से में फेंसिंग की गई है.तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है. बता दें कि कूनो  नेशनल पार्क 750 वर्ग किमी में फैला है जो कि 6800 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले खुले वन क्षेत्र का हिस्सा है. 

यहां बता दें कि एशियाटिक लॉयन को यहां नया घर देने के लिए 1998 में बने प्रोजेक्ट पर पहले ही करोड़ों रुपयों का बजट खर्च कर तैयारियां हो चुकी थीं, जहां अब तक गुजरात के गिरिवन से बब्बर शेर तो नहीं लाए जा सके थे, लेकिन पिछले साल 17 सितंबर को इसी कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से विशेष बाड़े में छोड़कर चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. नामीबिया से लाए गए सभी 8 चीतों ने यहां सर्वाइव कर प्रोजेक्ट के पहले चरण को सफल बना दिया है.अब यहां साउथ अफ्रीका से इसी माह के आखिरी दिनों में आ रहे 12 नए (7 नर और 5 मादा) चीते की अगवानी के लिए पार्क प्रबंधन पूरी तरह तैयार है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement