Advertisement

ट्रक से 11 करोड़ के 1500 iPhone चोरी, 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन 

15 अगस्त को सागर में एक कंटेनर से चोरों ने 11 करोड़ रुपये की कीमत के 1500 आईफोन लूट लिए. अब इस मामले में पुलिस विभाग ने अपने ही 3 कर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया है. पुलिस ने बताया कि ये कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई जा रहा था.

1500 आईफोन चोरी. (सांकेतिक फोटो) 1500 आईफोन चोरी. (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • सागर,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

मध्य प्रदेश के सागर में 11 करोड़ रुपये की कीमत के लगभग 1500 आईफोन लूट की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को नशीली चीज खिलाकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. अब इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया और दो कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. 

Advertisement

सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय उइके ने बताया, फोन ले जाने वालों ने दावा किया है कि 15 अगस्त को ट्रक के चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर और उसका मुंह बंद करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

उन्होंने कहा कि "हम 11 करोड़ रुपये की कीमत के लगभग 1500 आईफोन लूटे जाने के ट्रांसपोर्टरों के दावे की पुष्टि कर रहे हैं. इन फोनों का निर्माण करने वाली एप्पल ने अब तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है. मैं जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर हूं और ट्रक की वीडियोग्राफी का काम चल रहा है.

'नरसिंहपुर जिले के पास हुई लूट'

संजय उइक ने कहा, "कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई जा रहा था. लूट तब शुरू हुई जब कंटेनर निकटवर्ती नरसिंहपुर जिले में था. शुरुआती जांच पूरी होने के बाद जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा."

Advertisement

'3 पुलिसकर्मियों पर एक्शन'

अधिकारी ने बताया कि सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में शुक्रवार को बांदरी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक भागचंद उइके और सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पांडे को लाइन अटैच कर दिया गया और हेड कांस्टेबल राजेश पांडे को निलंबित कर दिया गया है. 

अतिरिक्त एसपी ने कहा कि जिन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उन्होंने ट्रक ड्राइवर के घटना के बारे में जानकारी देते हुए संपर्क करने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement