Advertisement

खेल मैदान पर रनिंग कर रहे 16 साल के लड़के की मौत, डॉक्टर ने जताई साइलेंट अटैक की संभावना

Ratlam News: आशुतोष कक्षा 11वीं में पढ़ता था. वह आर्मी में जाने की इच्छा रखता था. इसके लिए वह अपने दोस्तों के साथ एक सप्ताह पहले से ही खेल मैदान पर सुबह रनिंग के लिए जाने लगा था, उसे पहले कोई बीमारी नहीं थी. वह पूरी तरह से स्वस्थ था. 

मृतक किशोर का फोटो. मृतक किशोर का फोटो.
विजय मीणा
  • रतलाम ,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

MP News: रतलाम में आज एक किशोर की खेल मैदान में दौड़ने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. किशोर को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों  के मुताबिक, मृतक आर्मी में जाने की तैयारी करने के लिए खेल मैदान में  पिछले एक सप्ताह से जाने लगा था. 

घटना सोमवार सुबह की है. शहर के बालाजी नगर निवासी राधेश्याम कुमावत का बेटा आशुतोष (16 साल) अपने दोस्त के साथ सुबह साढ़े पांच बजे रनिंग के लिए  शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान गया था. आशुतोष अपने दोस्त के साथ मैदान पर रनिंग कर रहा था, तभी अचानक वह गश खाकर गिर पड़ा. यह देख उसके दोस्त और खेल मैदान पर मौजूद अन्य लोग उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

घटना की सूचना किशोर के परिजनों को मिलने पर वह तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे. जिला चिकत्सालय के सिविल सर्जन डॉ एमएस सागर ने बताया कि मृतक किशोर की मौत संभवत: साइलेंट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) आने से हुई है. देखें Video:-

परिजनों के मुताबिक, आशुतोष कक्षा 11वीं में पढ़ता था. वह आर्मी में जाने की इच्छा रखता था. इसके लिए वह अपने दोस्तों के साथ एक सप्ताह पहले से ही खेल मैदान पर सुबह रनिंग के लिए जाने लगा था, उसे पहले कोई बीमारी नहीं थी. वह पूरी तरह से स्वस्थ था. 

उल्लेखनीय है कि हार्ट अटैक के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पीड़ितों में युवा, किशोर और बच्चे भी शामिल हो गए हैं.  रतलाम जिले में बीस दिन के भीतर यह दूसरा मामला है, जिसमें किशोर की अटैक आने से मौत हुई है. 

Advertisement

इसके पहले आलोट  तहसील के ग्राम खारवाकला में 13 साल के बच्चे  की इसी तरह से अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक होने की संभावना जताई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement