Advertisement

MP: खरगोन में स्टेट हाइवे पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, 27 घायल

Road Accident: घायल यात्री नारायण लाल ने आरोप लगाया कि बस ड्राइवर की लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई. बस तेज गति से चल रही थी और ड्राइवर ने एक मोड़ पर बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस एक ट्रक से टकरा गई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • खरगोन ,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार सुबह एक बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से दो यात्रियों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.  दुर्घटना कसरावद कस्बे के पास उस समय हुई जब बस इंदौर की ओर जा रही थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया, इस दुर्घटना में 42 साल का एक पुरुष और 32 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.

Advertisement

घायल यात्री नारायण लाल ने आरोप लगाया कि बस ड्राइवर की लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई. बस तेज गति से चल रही थी और ड्राइवर ने एक मोड़ पर बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस एक ट्रक से टकरा गई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का कसरावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल लोगों में शामिल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement