Advertisement

ड्राइवर और कंडक्टर के अश्लील कमेंट, बैक गेट किया बंद... खतरा भांपकर चलती बस से कूदीं दो लड़कियां

मध्य प्रदेश के दमोह में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली दो स्कूली लड़कियां कुछ लोगों से अपनी जान बचाते हुए चलती बस से कूद गईं. ड्राइवर, कंडक्टर और तीन अन्य लोगों ने न सिर्फ लड़कियों पर अश्लील कमेंट किए थे बल्कि वे उन्हें लगातार घूर रहे थे.

खतरा भांपकर चलती बस से कूदीं दो लड़कियां (ai image) खतरा भांपकर चलती बस से कूदीं दो लड़कियां (ai image)
शांतनु भारत
  • दमोह,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

मध्य प्रदेश के दमोह में डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाली दो स्कूली लड़कियां कुछ लोगों से अपनी जान बचाते हुए चलती बस से कूद गईं. पुलिस ने बताया कि लड़कियां जिस बस में जा रही थी उसके ड्राइवर, कंडक्टर और तीन अन्य लोगों ने न सिर्फ लड़कियों पर अश्लील कमेंट किए थे बल्कि वे उन्हें लगातार घूर रहे थे. इतने के बाद उन्होंने लड़कियों के उतरने के लिए बस रोकने से भी इनकार कर दिया था. ऐसे में खतरे को भांपते हुए लड़कियों ने चलती बस से छलांग लगा दी.
 
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह हुई इस घटना में लड़कियां घायल हो गईं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में बस ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक भावना डांगी ने बताया, 'तोरी के एक स्कूल की दो लड़कियां अपनी परीक्षा देने के लिए अधरोता से बस में जा रही थीं. बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित पांच अन्य लोग थे. आरोपियों ने पहले उनपर अश्लील कमेंट किए और जब लड़कियों ने विरोध किया तो उन्होंने बस रोकने से इनकार कर दिया.

डांगी ने आगे बताया - 'लड़कियों को आरोपियों पर शक हुआ क्योंकि उन्होंने लगातार उन्हें घूरने के अलावा बस का पिछला दरवाजा भी बंद कर दिया था. लड़कियों को खतरे का अहसास हुआ तो अपनी सुरक्षा के डर से दोनों लड़कियां चलती बस से कूद गईं.'

सड़क किनारे पड़ी दोनों बच्चियों को देखकर लोगों का हुजूम लग गया. लोगों ने लड़कियों को उठाया पुलिस को सूचना दी और कुछ दूरी पर बस को भी रोका लेकिन उसमे सवार सभी आरोपी भाग गए थे. हालांकि बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गंभीर रूप से चोटिल लड़कियों को दमोह के जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा हैं. दोनों को सिर पर चोटें हैं, हालांकि डाक्टर्स के मुताबिक वे खतरे से बाहर हैं.  

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने कहा कि ड्राइवर मोहम्मद आशिक, कंडक्टर बंशीलाल और दो अन्य, जिनकी पहचान हुकुम सिंह और माधव असाती के रूप में हुई है, को भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामले में जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement