Advertisement

जबलपुर में बदमाशों ने कार सवार दंपति पर किया हमला, लूटपाट का विरोध करने पर महिला की हत्या

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दंपति को लूटपाट का विरोध करना काफी महंगा पड़ गया. कार सवार दंपत्ति पर बदमाशों ने हमला कर दिया जिसमें महिला की मौत हो गई जबकि पति पूरी तरह घायल हो गया. बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर महिला के गहने को लूटने की कोशिश की थी जिसका वो विरोध कर रही थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • जबलपुर,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बदमाशों की लूटपाट का विरोध करने पर उन्होंने 25 साल की एक महिला की हत्या कर दी जबकि उसके पति को मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि जबलपुर शहर में लुटेरों के हमले में महिला की मौत हो गई. 

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शहर के मढ़ोताल इलाके में उस समय हुई जब दंपति शनिवार रात कार में यात्रा कर रहे थे. मढ़ोताल पुलिस थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने कहा कि दो मोटरसाइकिलों पर चार लोगों ने दंपति की कार को रोक लिया और खिड़कियों के शीशे तोड़कर कर उन पर हमला कर दिया.

Advertisement

दो लोगों ने गाड़ी चला रहे शुभम चौधरी (28) के सिर पर वार किया जबकि अन्य दो लुटेरों ने उनकी पत्नी रेशमा चौधरी के गहने और पर्स छीन लिए. जब रेशमा ने इस लूटपाट का विरोध किया तो उन लोगों ने उसकी साड़ी से उसका गला घोंट दिया.

अधिकारी ने बताया कि उसके बेहोश हो जाने के बाद वे वहां से चले गए. अधिकारी ने बताया कि उसे एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement