Advertisement

झाड़ियों में छिपे बाघ ने महिला पर बोला हमला, बचाने गए दो लोगों को भी कर दिया घायल

Rajasthan News: महिला को बचाने के लिए विनोद मीना और बाबूलाल मीना हाथ में लाठी लेकर बाघ के पास पहुंचे तो जंगली जानवर ने उन पर भी हमला कर दिया.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • दौसा ,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को बाघ के हमले में तीन लोग घायल हो गए. अलवर के संभागीय वन अधिकारी राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि यह घटना बांदीकुई के महुखुर्द गांव में हुई. उन्होंने बताया कि बाघ को बेहोश करने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. 

वन अधिकारी हुड्डा ने बताया कि बाघ मंगलवार रात को अलवर के सरिस्का जंगल से निकलकर दौसा जिले में घुस आया. ग्रामीणों ने जंगली जानवर को देखा और उसका वीडियो भी बनाया. महुखुर्द गांव में कोली मोहल्ला के पास एक गली में झाड़ियों के पास बाघ बैठा था, तभी उगा महावर (45) झाड़ियों के पास पहुंची.

Advertisement

इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, बाघ ने पीछे से उस पर हमला कर दिया. महिला को बचाने के लिए विनोद मीना (42) और बाबूलाल मीना (48) हाथ में लाठी लेकर बाघ के पास पहुंचे तो जंगली जानवर ने उन पर भी हमला कर दिया. हुड्डा ने बताया कि घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में रेफर किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement