Advertisement

MP: खुदाई के दौरान मकान का दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 1 घायल

कुक्षी के कचहरी चौक पर दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, एक मजदूर को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया. उसे उपचार के लिए तुरंत कुक्षी हॉस्पिटल भेजा गया है. प्रशासन ने भी इस पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया है.

दीवार गिरने से 3 मजदूर की मौत दीवार गिरने से 3 मजदूर की मौत
aajtak.in
  • धार,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

मध्य प्रदेश के धार जिले में निर्माणाधीन मकान के पास दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, एक मजदूर को रेस्क्यू कर बचा लिया गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया.  

जानकारी मुताबिक, कुक्षी के कचहरी चौक पर निर्माणाधीन मकान का काम चल रहा था. इसमें मजदूर दोपहर 3:00 बजे के आसपास खुदाई कर रहे थे. तभी इसके पास के पुराने मकान का बड़ी दीवार ढह गई और निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे 4 मजदूर दब गए. इस घटना में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

मृतकों की पहचान गोविंद निवासी खेड़ली, राकेश निवासी पलासी और रूप सिंह देवरिया निवासी पलासी  के रूप में हुई है. वहीं, एक मजदूर को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया. उसे उपचार के लिए तुरंत कुक्षी हॉस्पिटल भेजा गया है. उसकी पहचान भेरु सिंह के रूप में की गई है. प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया है.  
 
मामले में कुक्षी के एसडीओपी दिलीप बिलवाल ने बताया कि कचहरी चौक के पास निर्माणाधीन मकान के पास की दीवार गिरने से उसमें 4 मजदूर दब गए. इसमें से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक घायल को अस्पताल रेफर किया गया है. इस घटनाक्रम का जायजा लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

(रिपोर्ट- छोटू शास्त्री)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement