Advertisement

छिंदवाड़ा में एसयूवी पलटने से तीन महिलाओं की मौत, तेज रफ्तार की वजह से हादसा

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक तेज रफ्तार एसयूवी के पलट जाने की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. इस सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर है. एसयूवी पलटने के बाद एक गड्ढे में गिर गई थी. अभी तीन दिन पहले भी गुना में हुए सड़क हादसे में एक जवान की मौत हो गई थी.

संभल में भीषण सड़क हादसा संभल में भीषण सड़क हादसा
aajtak.in
  • छिंदवाड़ा,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक एसयूवी गाड़ी के पलट जाने से तीन महिलाओं की जान चली गई जबकि हादसे में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए.

घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि हादसा रविवार रात करीब 10 बजे मुआरी माइंस पर हुआ. उन्होंने बताया कि एसयूवी चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वो एक गड्ढे में पलट गयी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को परासिया अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हीरामणि, सुशीला शोलेकर और इंदुमती के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 55 साल थी.

बता दें कि अभी तीन दिन पहले गुना में भी एक सड़क हादसे में एसएएफ जवान की मौत हो गई थी. लोकसभा चुनाव की ड्यूटी खत्म होने के बाद शिवपुरी से गुना जा रहे SAF जवान द्वारका प्रसाद शाक्य की सड़क हादसे में मौत हो गई.

यह हादसा NH 46 म्याना के पास हुआ. चुनावी ड्यूटी के बाद द्वारका प्रसाद अपनी पत्नी के साथ शिवपुरी लौटने वाले थे. लेकिन गुना पहुंचने से पहले ही द्वारका प्रसाद की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसके चलते घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement